Bhopal

ज़िला पंचायत, भोपाल सीईओ ने बैरसिया पंचायतों का निरिक्षण कर जैविक खेती पर चर्चा की, मनरेगा-आवास के कार्य देखे

आगामी स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण को के अंतर्गत किये गए कार्यों को देखा

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्यप्रदेश
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत इला तिवारी ने शुक्रवार को जनपद पंचायत, बैरसिया के ग्राम कोलूखेडी पहुंचकर जैविक खेती के विषय पर स्‍व-सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की। जैविक खेती से जुडने,उससे होने वाले फायदे एवं आने वाली समस्‍याओं के सम्‍बन्‍ध में विस्‍तृत रूप से चर्चा कर समस्‍या के समाधान के लिए सम्‍बन्धितों को निर्देशित किया।भ्रमण के दौरान आजीविका मिशन अंतर्गत महिलाओं द्वारा किये जा रहे जैविक खेती के कार्य की सराहना करते हुए सीईओ ने कृषकों की संख्‍या बढाने के लिए कहा। तत्‍पश्‍चात सीईओ ने शासकीय स्‍कूल एवं आंगनबाडी भवन पहुंचकर शैक्षणिक गतिविधियों के सम्‍बन्‍ध में जानकारी ली एवं बच्‍चों से चर्चा की। ग्राम कोलूखेडी के बाद सीईओ ने ग्राम सिंधोडा, परसोरा, भमौरा एवं गुनगा पहुंचकर मनरेगा अंतर्गत निर्मित किये गए अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सिंधोडा में निर्मित किेय जा रहे अमृत सरोवर पर वेस्‍ट वियर का निर्मित किये जाने हेतु सम्‍बन्धित को निर्देशित किया। तत्‍पश्‍चात हितग्राही के आवास का निरीक्षण किया। आगामी स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण को ध्‍यान में रखते हुए स्‍वच्‍छ मिशन अंतर्गत किये गए कार्यो नाली निर्माण, एण्‍ड पाईंट स्‍ट्रक्‍चर आदि निरीक्षण किया । स्‍कूल एवं आंगनबाडी केन्‍द्रों में पेयजल व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करने के लिए परिसर में लगे हैण्‍डपम्‍प को ठीक करवाने हेतु पी.एच.ई. विभाग को निर्देशित किया।

Bhopal Madhya Pradesh News @ Reporter Devendra Kumar Jain

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button