संभावित जल वृद्धि से खतरे के दृष्टिगत पार्वती नदी के वैकल्पिक मार्ग से आवागमन पूरी तरह से बंद
अन्य मार्गों से होकर नरसिंहगढ़ पहुँचना होगा

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्यप्रदेश
बैरसिया-नरसिंहगढ़ मार्ग पर स्थित पार्वती नदी के बरायठा पुल की तकनीकी स्थिति और मानसून के दौरान संभावित जल वृद्धि को देखते हुए इस मार्ग से आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। म.प्र. सड़क विकास निगम भोपाल द्वारा पूर्व में पार्वती नदी में से रेत, कोपरा और बोल्डर का उपयोग कर पुल के समांतर एक वैकल्पिक मार्ग तैयार किया गया था, ताकि यातायात सुचारु रूप से संचालित हो सके। लेकिन वर्तमान में लगातार हो रही वर्षा और नदी के जलग्रहण क्षेत्रों से पानी के बढ़ते बहाव को देखते हुए यह मार्ग जान-माल के लिए खतरे का कारण बन सकता है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने निर्णय लिया है कि पार्वती नदी पर बनाए गए वैकल्पिक मार्ग को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाए। साथ ही, बैरसिया और नरसिंहगढ़ दोनों ओर से पुल के छोरों पर आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाएगा। इस आशय की सूचना भोपाल जिले के बैरसिया क्षेत्र में नेशनल हाईवे से लेकर मेगरा-नवीन जोड़ तक प्रमुख स्थलों पर साइन बोर्ड के माध्यम से दी जाएगी। नागरिकों की सुविधा हेतु प्रशासन ने यह भी निर्देश दिए हैं कि नरसिंहगढ़ जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग सेमलापार, सीलखेड़ा, लखनवास,संवासी,दूधियादीवान होकर उपयोग किया जाए। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं ताकि किसी भी संभावित दुर्घटना से बचा जा सके और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।