ब्रेकिंग न्यूज़

मुस्लिम समाज का एसपी ऑफिस में प्रदर्शन दो युवकों के अपहरण और मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग बदमाशों की धमकी से मोहल्ले में दहशत

सीकर के कोतवाली थाना क्षेत्र में युवकों के अपहरण और मारपीट की घटनाओं से मुस्लिम समाज आक्रोशित है। मोहल्ला सुल्तान शाह के निवासियों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर सीकर एसपी ऑफिस में विरोध-प्रदर्शन किया। मोहल्ला सुल्तान शाह के निवासी गजनफर अली ने एसपी को दी शिकायत में बताया कि 26 जून को पुरानी कोतवाली रोड पर उनके साथी शाकिब का 20-25 लोगों ने अपहरण कर मारपीट की इसके अलावा, 25 मई को खुड़ी के पास एक बारात को रोककर हसन का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की गई थी। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि दोनों घटनाओं के बावजूद लक्ष्मणगढ़ थाना और सीकर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। मोहल्लेवासियों ने चेतावनी दी है कि जब तक दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती, वे मोहर्रम के अवसर पर ताजिया जलूस नहीं निकालेंगे और इसका लाइसेंस भी नहीं लेंगे।

सीकर 

Sikar Rajasthan News @ Bureau Chief Kapil Dev sharma

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button