ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

सीतामढ़ी पहुंचे डीआईजी, मुहर्रम को लेकर कानून-व्यवस्था पर सख्त रुख

मुहर्रम को लेकर डीआईजी का सीतामढ़ी दौरा, शांति एवं कानून-व्यवस्था को लेकर दिए सख्त निर्देश

सीतामढ़ी।
आगामी मुहर्रम पर्व को देखते हुए तिरहुत क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) महोदय का सीतामढ़ी जिला में आगमन हुआ। इस दौरान उन्होंने जिले में विधि-व्यवस्था की व्यापक समीक्षा की और अधिकारियों को शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डीआईजी महोदय ने जिले में अपराध नियंत्रण, पूर्व में घटित साम्प्रदायिक घटनाओं, पुलिस पर हुए हमलों, गश्ती व्यवस्था, फ्लैग मार्च, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं लंबित मामलों के निष्पादन की गहन समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मुहर्रम के अवसर पर किसी भी तरह की लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

समीक्षा बैठक में उपस्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, अंचल निरीक्षकों एवं अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मुहर्रम के दौरान शांति, सौहार्द और सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर विशेष सतर्कता बरती जाए, असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और जनसंपर्क के माध्यम से सामुदायिक पुलिसिंग को मजबूत किया जाए।

डीआईजी ने कहा कि पर्व के दौरान हर स्तर पर समन्वय और तत्परता आवश्यक है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। साथ ही उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि आम नागरिकों को पुलिस पर भरोसा हो और हर स्थिति में कानून का पालन सुनिश्चित हो।

@ State Incharge Animesh Anand

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button