
मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, सरगना की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी गठित – कई राज्यों में छापेमारी
पटना। करियर और शादी का झांसा देकर लड़कियों को फंसाने और बेचने वाले मानव तस्कर गिरोह के खिलाफ पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गिरोह के सरगना और मुख्य महिला एजेंट की गिरफ्तारी के लिए आठ सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है, जो दो राज्यों में दबिश दे रही है।
अब तक इस मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। तीन नाबालिग लड़कियों के बेचे जाने की पुष्टि हुई है, जिनमें से एक को पुलिस पहले ही राजस्थान से सकुशल बरामद कर चुकी है। सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह स्वयं पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं।
चार दिनों में चार युवतियां बरामद
पिछले चार दिनों में पुलिस ने एक किशोरी समेत चार युवतियों को बरामद किया है। इनमें शाहपुर, बिहटा और जानीपुर थाना क्षेत्र की युवतियां शामिल हैं। बिहटा की लड़की झारखंड में शादी कर चुकी थी, वहीं जानीपुर की युवती को पंजाब से बरामद किया गया।
नोएडा से मिली रूपसपुर की किशोरी
रूपसपुर थाना क्षेत्र से दिसंबर 2024 में लापता 15 वर्षीय किशोरी को भी पुलिस ने नोएडा से बरामद कर लिया है। वह एक युवक के साथ पहले गुजरात और फिर नोएडा में रह रही थी। युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और किशोरी को पटना लाकर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।