Bhopalअपराध

क्राइम ब्रांच ने वेब साईड से डाक पार्सल द्वारा खतरनाक ड्रग्स आर्डर कर मंगवाने वाले आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पकड़ा

आरोपी टेलीग्राम के माध्यम से ग्राहको को ड्रग्स बैचता था

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्यप्रदेश
नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो दिल्ली से सूचना प्राप्त हुई कि डाक के जरिये केरला से भोपाल में भोपाल निवासी आरोपी के नाम से पार्सल मे ड्रग्स आने वाला है कि सूचना पर क्राईम ब्रांच टीम ने पोस्टमैन का पीछा किया और जैसे ही पोस्टमैने ने पार्सल पर लिखे पते पर पहुंचकर पार्सल मालिक को पार्सल लेने बुलाया और आरोपी ने जैसे ही पार्सल बंद लिफाफा पोस्टमैने से लेकर पावती पर हस्ताक्षर किये कि मौके पर क्राईम ब्रांच टीम ने आरोपीको पकड़ लिया एवं लिफाफे के सबंध में पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया लिफाफा खुद ही अपने मोबाइल से आर्डर कर LSD नामक मादक पदार्थ मंगवाया । पार्सल नंबर से मिलान करने पर एक ही पार्सल नंबर होना पाया गया । आरोपीसे पूछताछ करने पर बताया कि उसने यूट्यूब पर देख कर DAUNT LINK वेब साईड से ड्रग आर्डर कर बुलाया इससे पहले भी आरोपी एक दो बार आन लाइन यह मादक पदार्थ वह मगां चुका है।आरोपी टेलीग्राम के माध्यम से ग्राहको को ड्रग्स बैचता था ।आरोपी से 1.96 ग्राम LSD मादक पदार्थ पाया गया । आरोपी से जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया कार्यवाही के दौरान एनसीपी के स्टाफ की मदद ली गई मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है । LSD ड्रग का पूरा नाम है Lysergic Acid Diethylamide. यह एक भ्रम पैदा करने वाली नशीली दवा है, जो मानसिक स्थिति को गहराई से प्रभावित करती है और व्यक्ति की सोच, संवेदनाएं, भावनाएं, और समय की धारणा को पूरी तरह बदल सकती है। इस दवा की खुराक पेपर टैब, कैप्सूल, लिक्विड ड्रॉप्स के रूप में लिया जा सकता है । इस दवा का प्रभाव बीस से नब्बे मिनट में शुरू हो जाता है ।इसका प्रभाव 6 से 12 घंटे तक रहता है ।इस दवा की अंतराष्ट्रीय कीमत बहुत ज्यादा है। LSD भारत में NDPS Act, 1985 के तहत अवैध है।

Bhopal Madhya Pradesh News @ Reporter Devendra Kumar Jain

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button