
रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्यप्रदेश
नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो दिल्ली से सूचना प्राप्त हुई कि डाक के जरिये केरला से भोपाल में भोपाल निवासी आरोपी के नाम से पार्सल मे ड्रग्स आने वाला है कि सूचना पर क्राईम ब्रांच टीम ने पोस्टमैन का पीछा किया और जैसे ही पोस्टमैने ने पार्सल पर लिखे पते पर पहुंचकर पार्सल मालिक को पार्सल लेने बुलाया और आरोपी ने जैसे ही पार्सल बंद लिफाफा पोस्टमैने से लेकर पावती पर हस्ताक्षर किये कि मौके पर क्राईम ब्रांच टीम ने आरोपीको पकड़ लिया एवं लिफाफे के सबंध में पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया लिफाफा खुद ही अपने मोबाइल से आर्डर कर LSD नामक मादक पदार्थ मंगवाया । पार्सल नंबर से मिलान करने पर एक ही पार्सल नंबर होना पाया गया । आरोपीसे पूछताछ करने पर बताया कि उसने यूट्यूब पर देख कर DAUNT LINK वेब साईड से ड्रग आर्डर कर बुलाया इससे पहले भी आरोपी एक दो बार आन लाइन यह मादक पदार्थ वह मगां चुका है।आरोपी टेलीग्राम के माध्यम से ग्राहको को ड्रग्स बैचता था ।आरोपी से 1.96 ग्राम LSD मादक पदार्थ पाया गया । आरोपी से जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया कार्यवाही के दौरान एनसीपी के स्टाफ की मदद ली गई मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है । LSD ड्रग का पूरा नाम है Lysergic Acid Diethylamide. यह एक भ्रम पैदा करने वाली नशीली दवा है, जो मानसिक स्थिति को गहराई से प्रभावित करती है और व्यक्ति की सोच, संवेदनाएं, भावनाएं, और समय की धारणा को पूरी तरह बदल सकती है। इस दवा की खुराक पेपर टैब, कैप्सूल, लिक्विड ड्रॉप्स के रूप में लिया जा सकता है । इस दवा का प्रभाव बीस से नब्बे मिनट में शुरू हो जाता है ।इसका प्रभाव 6 से 12 घंटे तक रहता है ।इस दवा की अंतराष्ट्रीय कीमत बहुत ज्यादा है। LSD भारत में NDPS Act, 1985 के तहत अवैध है।