पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्यप्रदेश
भारत सरकार, ग्रामीण विकास मंत्रालय, नई दिल्ली से अविक भट्टाचार्य, अपर सचिव एवं लेखा अधिकारी की उपस्थिति में भोपाल जिला अंतर्गत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के सम्बन्ध में जिला पंचायत सभाकक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वप्रथम मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत भोपाल इला तिवारी द्वारा योजनाओं के सम्बन्ध में संक्षिप्त जानकारी देते हुए बैठक प्रारंभ की गई। बैठक में योजनाओं से सम्बन्धित प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिला पंचायत के योजना प्रभारियों द्वारा विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया। सर्वप्रथम स्वच्छ भारत मिशन- ग्रामीण योजना की समीक्षा के साथ बैठक प्रारंभ की गई। जिला समन्वयक एसबीएम द्वारा योजना के घटक अनुसार विस्तृत जानकारी से अवर सचिव को अवगत कराया गया। जिले में ओ.डी.एफ. प्लस मॉडल विलेज, सामुदायिक स्वच्छता परिसर, कचरा संग्रहण एवं प्रोसेस के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। तत्पश्चात प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति से सम्बन्धित शाखा प्रभारी द्वारा अवगत कराते हुए जिले में निर्मित किये जा रहे आवास की गुणवत्ता के सम्बन्ध में अवर सचिव को अवगत कराया गया। शाखा प्रभारी मनरेगा योजना के द्वारा योजना की प्रगति से अवगत कराते हुए जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत किये गए कार्यो एवं नवाचार के रूप में पुरानी बावडियों के जीर्णोद्धार सम्बन्धी कार्यो से अवगत कराया गया। जिला परियोजना प्रबंधक- एनआरएलएम द्वारा योजनांतर्गत किये जा रहे घटकवार कार्यो की प्रगति से अवगत कराते हुए एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत भोपाल जिले के लिए चयनित जरी-जरदोजी के कार्यो से भी अवगत कराया गया। जिले में स्व-सहायता समूह की महिलाओं के हित में तैयार उत्पादों को राग भोपाली के माध्यम से विक्रय किया जा रहा है। दीदी कैफे की स्थापना की जाकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। शहर के प्रमुख स्थानों यथा वल्लभ भवन मंत्रालय, विकास भवन, भोपाल हाट, जिला कार्यालय आदि में दीदी कैफे की स्थापना की गई है। शाखा प्रभारी,प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना द्वारा जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में मध्यान्ह भोजन वितरण की स्थिति के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिले में स्थित केन्द्रीयकृत किचिन अक्षय पात्र द्वारा शहरी क्षेत्र में भोजन वितरण किये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया। बैठक में अवर सचिव द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही तकनीकी समस्याओं के निराकरण के लिए वरिष्ठ कार्यालय को अवगत कराने के लिए निर्देशित किया। जमीनी स्तर से योजनाओं का क्रियान्वयन शत-प्रतिशत एवं गुणवत्तापूर्ण सुनिश्चित किया जावे।