संभागायुक्त ने वृक्षारोपण कार्य की समीक्षा बैठक में सभी पार्कों का डिजिटाइजेशन करने के निर्देश दिए
विभिन्न विभागों द्वारा संचालित भोपाल में कुल 241 पार्क

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्यप्रदेश
भोपाल में कुल 241 पार्क हैं जिनमें से 157 पार्क नगर निगम, 12 पार्क सामाजिक वानिकी, 21 पार्क राजधानी परियोजना, 47 पार्क बीडीए तथा 4 पार्क उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित किए जाते हैं। संभागायुक्त संजीव सिंह ने इस बारिश में नगर में किए जा रहे वृक्षारोपण कार्य की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि सभी पार्कों का डिजिटाइजेशन किया जाए जिससे उनकी पूरी जानकारी जीआईएस नक्शे पर प्रदर्शित हो। जानकारी में पार्क का वार्ड, जोन, खसरा नंबर, रकबा, पेड़ों की संख्या तथा केयर टेकर का नाम आदि प्रदर्शित हहोंगी संभागायुक्त ने सोमवार को संभागायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में वृक्षारोपण कार्य की समीक्षा की। बैठक मे बीडीए, सीपीए, उद्यानिकी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि इस वर्षा ऋतु में नगर में अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाए। वृक्षारोपण के साथ ही पौधों की देखभाल, बारिश के बाद सिंचाई, सुरक्षा के लिए फैसिंग आदि की पूरी व्यवस्था हो। रोपित किए जाने वाले पौधे पर्याप्त आकार एवं अच्छी गुणवत्ता के हों। वृक्षारोपण निर्धारित कार्ययोजना के अनुरूप किया जाए। नगर के सभी वार्डों में पर्याप्त हरित क्षेत्र विकसित किया जाए। जन सामान्य को भी वृक्षारोपण का महत्व बताया जाए तथा उन्हें एक पेड़ माँ के नाम लगाने के लिए प्रेरित किया जाए। बैठक में बताया गया कि वर्तमान में नगर निगम के समस्त पार्क में 3 लाख 14 हजार 490, सामाजिक वानिकी के अंतर्गत 2 लाख 96 हजार 588, भोपाल विकास प्राधिकरण के पार्क में 2 हजार 887 तथा उद्यानिकी विभाग के पार्क में 1250 वृक्ष हैं। जिन-जिन पार्क में फैसिंग नहीं है वहां फैसिंग कराई जाए। पार्कों की खसरे में प्रविष्टि के लिए संबंधित विभाग एवं राजस्व विभाग संयुक्त रूप से कार्यवाही करें।