Bhopal

प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को वार्ड कार्यालयों में लगेंगे आयुष्मान कार्ड बनाने के विशेष शिविर

शेष पात्र हितग्राहियों के बनाए जा रहे हैं आयुष्मान कार्ड

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्यप्रदेश
आयुष्मान कार्ड बनने से शेष रह गए पात्र हितग्राहियों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के उद्देश्य से आपके द्वारा निरामयम 2.0 अभियान 15 जुलाई तक संचालित किया जा रहा है। अभियान के तहत आयुष्मान योजना अंतर्गत प्रमुख पात्रता श्रेणी जैसे 70 साल या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों,भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत आयुष्मान कार्ड के शेष पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं । भोपाल जिले में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर निगम के सहयोग से वार्ड कार्यालयों में शिविर लगाए जा रहे हैं। जून माह की 23, 26 एवं 30 तारीख को शहर के सभी वार्ड कार्यालयों में एक साथ शिविर लगाकर कार्ड बनाए जाएंगे। अभियान के तहत 14 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को शिविर आयोजित होंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ.मनीष शर्मा ने बताया कि आमजन की सुविधा को ध्यान में रखकर घर के नजदीक ही वार्ड कार्यालयों में आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं । शिविर आयोजन में नगर निगम द्वारा विशेष रूप से सहयोग दिया जा रहा है।

Bhopal Madhya Pradesh News @ Reporter Devendra Kumar Jain

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button