Bhopalराजनीति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्यारह वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में भाजपा के प्रदेश कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ने हर क्षेत्र में की तरक्की सीएम ने कहा

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्यप्रदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनवाई मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि आजादी के समय भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में 15वें स्थान पर थी, जो कि मोदी सरकार के सशक्त कार्यकाल में 11वें नंबर से शीर्ष 4 नंबर पर हमारी अर्थव्यवस्था पहुंची है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कभी भी किसी वर्ग या समाज के साथ भेदभाव नहीं किया।चाहे तीन तलाक का ऐतिहासिक निर्णय हो या माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सौहार्दपूर्वक राम मंदिर का निर्माण यह सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही संभव हुआ।मोदी सरकार में भारत की विदेश नीति सशक्त और प्रभावी रही है, जिसका परिणाम है कि आज दुनिया भर में भारत को सम्मान और समर्थन मिल रहा है।”ऑपरेशन सिन्दूर’ के दौरान विश्व के अनेक प्रमुख और प्रभावशाली देशों ने भारत का समर्थन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आर्थिक रूप से सशक्त और सक्षम बना है। पत्रकार वार्ता में मुख्य मंत्री डॉ मोहन यादव, एवं अन्य मंत्री, विधायक उपस्थित रहे ।

Bhopal Madhya Pradesh News @ Reporter Devendra Kumar Jain

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button