*नर्मदा पथ सर्वेक्षण: श्रमदान, रैली एवं चौपाल के माध्यम से किया लोगों को जागरूक* *जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जल संरक्षण की दिलाई शपथ*
मंडला जिले की खास रिपोर्ट

*नर्मदा पथ सर्वेक्षण: श्रमदान, रैली एवं चौपाल के माध्यम से किया लोगों को जागरूक*
*जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जल संरक्षण की दिलाई शपथ*
*रिपोर्टर इन्द्रमेन मार्को मंडला मध्यप्रदेश*
मंडला। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट के मार्गदर्शन में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत विविध आयोजन किये जा रहे हैं, साथ ही जन अभियान परिषद द्वारा जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में नर्मदा पथ सर्वेक्षण यात्रा आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत मधुपुरी में माँ नर्मदा का पूजन-अर्चन स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा किया गया। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक श्री संतोष कुमार झारिया द्वारा नर्मदा पथ सर्वेक्षण यात्रा का उद्देश्य सभी के समक्ष रखा गया। यात्रा दल प्रभारी विकासखंड समन्वयक सुनील साहू द्वारा सर्वेक्षण प्रपत्र की जानकारी अनुसार बैठक संगोष्ठी के माध्यम से ग्राम वासियों से चर्चाएं की गई और सर्वे प्रपत्र भरा गया। स्थानीय घाटों में मौजूद मठ-मंदिर, आश्रमों में साधु-संतों व परिक्रमावासियों के रूकने की व्यवस्था हेतु मां नर्मदा सेवा समिति पर विस्तृत चर्चा हुई।
नर्मदा पथ सर्वेक्षण एवं जन जागरण यात्रा के द्वितीय दिवस पर दक्षिण तटों में श्रमदान, रैली एवं चौपाल के माध्यम से जन जागरण का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान गुरू घाट आश्रम मधुपुरी के महंत श्री जुगलदास त्यागी महाराज, मार्कडेय आश्रम के श्री बलदेव दास महाराज, ग्राम पंचायत सरपंच लच्छीराम उईके, पंचायत पंच श्री ओमकार मसराम की उपस्थिति में यात्रा प्रारम्भ किया गया। मधुपुरी ग्राम से यात्रा शुरू हुई, उसके बाद घुघरा, खड़देवरा, पीपरपानी, पुरवा एवं सकवाह ग्राम में समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन परामर्शदाता श्री लालाराम चक्रवर्ती ने किया। प्रत्येक ग्रामों के कार्यक्रमों में सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, मेट, पंच, ग्रामीण महिलाएं एवं आम नागरिकों की सक्रिय सहभागिता रही।




Subscribe to my channel