Uttar Pradesh News इंडिया गठबंधन के खाते में आगरा की दोनों लोकसभा सेट अनी राम टंडन

रिपोर्टर वसीउद्दीन आगरा उत्तर प्रदेश
आगरा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम टंडन ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन से आगरा की दोनों सीटों को मिलना बताया है उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन से केंद्र में बैठी मोदी सरकार घबरा गई है क्योंकि हाल ही में रोड शो के माध्यम से आगरा की जनता ने बता दिया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी तथा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से जनता को कितना प्रेम है इस बार जनता बदलाव चाहती है क्योंकि केंद्र में बैठी मोदी सरकार से जनता घबरा गई है जिस समय मोदी सरकार केंद्र में बैठी थी मोदी सरकार के मेनिफेस्टो में आगरा के लिए मूलभूत समस्याओं का निदान करने का जो वादा किया गया था मोदी सरकार अब तक अपने उसे वादे पर खड़ी नहीं उतरी है जैसे की आगरा को बैराज मिलन इंटरनेशनल एयरपोर्ट मोदी सरकार को देना हाई कोर्ट ब्रांच को लाना यह सबसे बड़ी आगरा की मूलभूत समस्या से आगरा की जनता अब तक जूझ रही है जिसके कारण जनता आज भुखमरी के कगार पर पहुंच चुकी है बदलाव का सबसे बड़ा कारण आगरा की जनता में इन मूलभूत समस्याओं का निधन करना है कि जिस सरकार ने अपने मेनिफेस्टो में आगरा की समस्याओं का निदान नहीं किया वह आगे भी आगरा में किस तरह का विकास करेगी आगरा को दो राज्य सभा सदस्य मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि माननीय रामजीलाल सम्मान एक जुझारू नेता है हमेशा से रामजीलाल सुमन आगरा की जनता के लिए लड़ते रहे हैं क्योंकि रामलाल सुमन दो बार फिरोजाबाद से सांसद भी रहे वह एक उच्च कोटि के व्यक्ति हैं रामराज सुमन का व्यवहार हर किसी के लिए सरल व्यवहार हमेशा रहा है आगरा की जनता की हर लड़ाई में सुमन जी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है अधिकारी को अपने नेता होने का एहसास अधिकारी आज भी सुमन जी की बात को गंभीरता से लेता है हम सभी अग्रवासी को सुमन जी से काफी उम्मीदें हैं कि आगरा की मूलभूत समस्याओं के लिए हमारे नेता सुमन जी राज्यसभा में आ गया की आवास को बुलंद करेंगे और आगरा की जनता को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा हाई कोर्ट ब्रांच तथा बैराज की समस्या से आगरा वासियों को निजात दिलाएंगे समूचे आगरा शहर की जनता को चाहिए कि आगामी दो मार्च 2024 को सुमन जी के स्वागत जुलूस में पहुंचकर उनका बढ़ चढ़कर स्वागत किया जाना चाहिए जिससे कि सुमन जी का कद और भी बड़े