ब्रेकिंग न्यूज़

जीवन दायनि मां नर्मदा का प्राक्टय उत्सव संतो के सानिध्य में मनाया गया

रिपोर्टर दीपक तिवारी

मध्य प्रदेश देवास जिले के नगर नेमावर में पूर्ण सलिला मां नर्मदा का जन्मोत्सव आस्था व भक्ति के साथ मनाया गया इस अवसर पर मां नर्मदा के तटो का नजारा देखते ही बन रहा था मां नर्मदा सेवा साधना संस्कार समूह के संस्थापक स्वामी श्री चंद्रशेखरा नंद जी सरस्वती भगवन के सानिध्य में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मां नर्मदा का पूजन कमल के पुषपो सेअर्चन कर 56 भोग महाप्रसादी का आयोजन किया गया इसमें मां नर्मदा की भाव्य आरती व संत जनों का आशीर्वचन लेकर आतिशबाजी कर मां नर्मदा का जन्मोत्सव बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया जिसमें सभी संतो की उपस्थिति गोरानिय थी।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button