उत्तरप्रदेशव्यापार

Uttar Pradesh News गोंडा इटियाथोक: उपद्रवियों ने फूंका गन्ना क्रय केंद्र का छप्पर, कई ट्रालियो को किया पंचर

रिपोर्टर वीरेंद्र सिंह गोंडा उत्तर प्रदेश

थाना क्षेत्र के पूरे सिधारी गांव में संचालित बलरामपुर चीनी मिल के क्रय केंद्र के छप्पर को उपद्रवियों ने फूंक दिया और लाइन में लगी 50 से अधिक ट्रालियो की हवा निकाल कर टायर पंचर कर दिया। आग लगने से मड़हा जलकर राख हो गया और भीतर रखी तौल मशीन जल गई। सुबह जब किसान और तौल लिपिक क्रय केंद्र पर पहुंचे तो उपद्रवियों की करतूत देखकर घबरा गए। कामिनी प्रसाद पांडे, पुल्लुर पांडे, राजकरण तिवारी, रिंकू, जगत राम यादव, धनीराम वर्मा समेत दर्जनों आक्रोशित किसानों ने प्रदर्शन करते हुए उपद्रवियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। चौकीदार अर्जुन प्रसाद ने बताया कि रात में वह बगल के मड़हे में सोए हुए थे।छप्पर में लगी आग व उठ रहे धुंए के गुब्बार को देखाकर मौके पर पहुंचे तब तक छप्पर जलकर राख हो चुका था। जिसकी सूचना मिल प्रबंधन को दी। मौके पर पहुंचे कर्मचारी व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं। मशीन जल जाने से क्रय केंद्र पर गन्ने का तौल कार्य ठप है। तौल लिपिक अरुणेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि फैक्ट्री से दूसरी मशीन मंगाई जा रही है। मशीन आने पर तौल कार्य शुरू कराया जाएगा। मिल कर्मचारियों की तरफ से घटना की सूचना इटियाथोक थाने को दी गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। खबर है कि शनिवार को तौल कराने को लेकर कुछ लोगों के बीच विवाद हुआ था। आशंका है कि इसी विवाद को लेकर आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि विवाद किन लोगों के बीच हुआ यह बताने को कोई तैयार नहीं।

Indian Crime News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button