*प्रेस क्लब ने जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का किया सम्मान*

इटावा
प्रेस क्लब ने जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार त्रिपाठी, महामंत्री नितिन तिवारी और कोषध्यक्ष प्रभाकर त्रिपाठी का प्रेस क्लब सभागार में सम्मान किया, सम्मान समारोह का कार्यक्रम प्रेस क्लब के अध्यक्ष दिनेश शाक्य की अध्यक्षता में आयोजित हुआ,

प्रेस क्लब के महामंत्री विशुन कुमार यादव नाम मंच संचालन करते हुए प्रेस क्लब और डीबीए के आपसी संबंध की चर्चा की, स्वागत सम्मान की श्रृंखला में प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारीयों ने डीबीए के अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष को पुष्प माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर प्रतीक चिन्ह देते हुए सम्मान किया।

जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार समाज की उस भूमिका में है जहां भ्रष्टाचार से लेकर विभिन्न मुद्दों पर लड़ाई लड़ रहा है, और उसमें जिला बार एसोसिएशन की भी लड़ाई एक समान है वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप शर्मा उर्फ दोस्त ने अपने वक्तव्य में कहा कि पत्रकारों को हमेशा जिला बार एसोसिएशन का सहयोग मिलता रहा है और कार्यक्रम का समापन प्रेस क्लब के अध्यक्ष दिनेश शाक्य ने किया।सम्मान करने वालों में प्रमुख भूमिका में वरिष्ठ पत्रकार वीरेश मिश्रा, बृजेश शुक्ला, संजय सक्सेना, रमेश यादव, महाराज सिंह भदौरिया, मुन्ना भदौरिया, रवि बघेल, मानवेंद्र शर्मा, वीपी सिंह, प्रेम सिंह शाक्य, अनिल कुमार, विनीत कुमार, रामनाथ यादव, अमित वर्मा, रवि कुमार, विष्णु कुमार, प्रमोद गुप्ता, निहाल, अदनान, राजीव शर्मा, उवैश चौधरी, प्रेरणा जुबैरी, रजत सिंह, नीलकमल ने किया और सभी तहसीलों से प्रेस क्लब के पदाधिकारी, सभी प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संवाददाता, ब्यूरो चीफ और जनपद के वरिष्ठ पत्रकार भी मौजूद रहे।*




Subscribe to my channel