*पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान के विदाई समारोहं में उमड़ा जन समूह*

भरथना
नम आखों के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी को समाजसेवियों, व्यापारियों सहित जनप्रतिनिधियो ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।

स्वच्छ और सरल स्वभाव वाले पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान के रविवार को सेवा निवृत होने पर नगर के व्यापारियों समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों ने ढोल नगाड़ों के साथ उन्हें भावभीनि विदायी दी।
वह भरथना पुलिस क्षेत्राधिकारी के कार्यकालों में सबसे अधिक समय तक भरथना क्षेत्र निर्विवाद सेवायें दी। सरल स्वभाव होने के कारण हर व्यक्ति उनका मुरीद हो जाया करता था। चाहे आम जनता हो या उनके विभाग के कर्मचारी हो।
उनकी भावभीनि विदाई पर नगर के व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। उन्हें फूलमालाओं से लादकर अंग वस्त्र भेंट कर विभिन्न प्रकार के पुरुस्कारों से सम्मानित किया। सम्मानित बेला पर भरथना नगर पालिका परिषद के अजय यादव गुल्लू, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मडंल के संतोष चौहान, ब्राहमण सभा के वरिष्ठ पदाधिकारी रामलला यादव भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष बंटू गौर, प्रेस क्लब महामंत्री अमित यादव, सदस्य सागर गुप्ता, सहित इमरान खान, जयदीप त्रिपाठी, त्रिलोकी पोरवाल, मनीष गुप्ता, व्यापार मंडल के पदाधिकारी मेजर पांडे, रमेश यदव, अध्यक्ष सुनीता कुशवाह, अभिषेक दीक्षित, बीना चौहान, इस्तियाकत कुरैशी, उपाध्यक्ष लक्ष्मी कुशवाह, भरथना अध्यक्ष प्रदीप पोरवाल रज्जन के साथ-साथ सीओ पेसी के कर्मचारियों के अलावा थाना प्रभारी भरथना, बकेवर व लवेदी मौजूद रहे।




Subscribe to my channel