ब्रेकिंग न्यूज़

*बाल श्रम और साइबर अपराध पर कॉलेज जागरूकता बैठक*

आज दिनांक 3 दिसंबर 2025 को आदरणीय जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी गणेश सिंह की अध्यक्षता में सरस्वती शिशु एवं विधा मंदिर सोनौली में पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा नौतनवा द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के तहत जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें श्रम परिवर्तन अधिकारी गणेश सिंह ने 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलने वाले कार्यक्रम जागरूकता अभियान के बारे में जानकारी बताएं। इसी के साथ बाल श्रम से संबंधित कानून के बारे में जानकारी दिया। इसी प्रकार सशस्त्र सीमा बल 22 वी बटालियन सौनौली सहायक उप निरीक्षक अजीत कुमार ने साइबर अपराध से बचाव पर जानकारी दिया और कई प्रकार की टिप्स दिया, कि कैसे साइबर अपराध से बचा जाता है, इस अवसर पर थाना कोतवाली के रामचंद्र राव सीनियर सब इंस्पेक्टर ने बच्चियों की सुरक्षा और महिलाओं की सुरक्षा पर फोकस करते हुए अपराधों को रोकने के लिए जानकारी बताएं। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्यवक अंकित ने बच्चों के सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दिया और श्रवण कुमार ने गुड टच और बैड टच के बारे में बताया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश विश्वकर्मा ने आज के जागरुकता बैठक में सभी के प्रति आभार व्यक्त किया और बच्चों से अनुरोध किया की यह जानकारी अपने आसपास के लोगों को दें। जागरूकता बैठक में श्रम विभाग के श्रम प्रवतन अधिकारी गणेश सिंह, वरिष्ठ लिपिक रविन्द्र वर्मा, अनुप पाण्डेय, मजेश कुमार, उत्तर प्रदेश पुलिस कोतवाली सोनौली के वरिष्ठ उप निरीक्षक रामचंद्र राव और मिशन शक्ति की टीम, सशस्त्र सीमा बल के अजीत कुमार और पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के अंकित, श्रवण कुमार, सुनील कुमार, पूष्पा देवी विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक गण और सैकड़ो बच्चे उपस्थित रहे।

Maharajganj Uttar Pradesh News @ Bureau Chief Sunil Kumar Jaiswal

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button