उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़
*हाईवे पर कार सवार युवक से मारपीट कर सोने की चेन लूटी, दो बाइकों पर आए चार बदमाश फरार*

जसवंतनगर
राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार दोपहर एक बड़ी लूट की वारदात सामने आई, जहाँ इटावा से अपने गांव फुलरई जा रहे 35 वर्षीय युवक के साथ दो बाइकों पर सवार चार लुटेरों ने मारपीट कर सोने की चेन लूट ली।
पीड़ित गणेश दुबे पुत्र विशुन दयाल दुबे निवासी फुलरई ने बताया कि वह अपनी आयुर्वेदिक दवाओं की होलसेल दुकान, जो आटीआई चौराहे के पास है, से अपनी लग्जरी कार से गांव जा रहे थे।
गणेश दुबे ने बताया कि जैसे ही उनकी कार सीएचसी के पास बने फ्लाईओवर से आगे बढ़ी, तभी एक पल्सर और एक अपाचे बाइक पर सवार चार युवक लगातार पीछा करने लगे। फ्लाईओवर खत्म होने से पहले रोकने की कोशिश की, लेकिन वे आगे निकल गए।

पीछा करते हुए बदमाश उनके गांव के सामने पहुंचे और गाड़ी के आगे बाइक लगाकर जबरन रोक लिया। विरोध करने पर चारों युवकों ने मारपीट की और गले में पड़ी करीब दो तोले की सोने की जंजीर तोड़ ली, जिसकी कीमत लगभग ढाई लाख रुपये बताई जा रही है।
लूट को अंजाम देने के बाद बदमाश हाईवे से मीठेपुर और कटफोरी की ओर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित थाने पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने घायल का मेडिकल परीक्षण कराया। उपनिरीक्षक आशीष कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंचे, जहाँ आसपास पूछताछ कर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई।





Subscribe to my channel