Uttar Pradesh News वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र के झबरा ग्राम में शांति हॉस्पिटल प्रसव के दौरान डाक्टर की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत, रिपोर्ट दर्ज करने की मांग को लेकर हंगामा

रिपोर्टर निखिलेश कुमार मिश्रा वाराणसी उत्तर प्रदेश
वाराणसी जंसा थाना अंतर्गत प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, स्वजन ने किया हंगामा सूत्र जंसा थाना क्षेत्र के वाराणसी भदोही मार्ग पर जलालपुर (झबरा पानी टंकी) के पास संचालित शांति हॉस्पिटल में दोपहर बाद प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत के बाद मृतका के स्वजन ने हंगामा खड़ा कर दिया।
शव को वाराणसी-भदोही मार्ग पर रखकर चक्का जाम करने की कोशिश की। सूचना मिलने पर एडीसीपी टी सरवरन, एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव, जंसा थाना प्रभारी वैद्यनाथ सिंह। उ0 नि 0 उदित राय कपसेठी थाना प्रभारी राजीव सिंह राजातालाब, बड़ागांव थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर किसी तरह से लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। समाचार लिखे जाने तक मृतका के परिजन डाक्टर की गिरफ्तारी पर अड़े रहे। कपसेठी थाना के धवकल गंज पुलिस चौकी क्षेत्र के दादूपुर गांव निवासी अमित जायसवाल की पत्नी सोनी जायसवाल प्रसव पीड़ा से परेशान सेवापुरी में हॉस्पिटल संचालक ताला बंद कर हुआ फरार
वाराणसी-भदोही मार्ग पर शव रख जाम करने का किया प्रयास bथी। परिजन उसे कपसेठी थाना के कुरु गांव में संचालित साई अस्पताल में ले गए वहां से डाक्टर ने उसे उक्त अस्पताल में रेफर कर दिया। बताया जाता है कि प्रसव के दौरान जब जच्च-बच्चा की मौत हो गई तो उक्त अस्पताल का डाक्टर महिला को साई नर्सिंग होम के लिए रेफर कर दिया।

Subscribe to my channel