Madhya Pradesh News बोरवेल में ब्लास्टिंग के दौरान 60 फीट ऊपर उछलने से युवक की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

ब्यूरो चीफ नीरज वर्मा शिवपुरी मध्य प्रदेश
बैराड़ : – खबर शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र बलरामपुरा और बीलपुरा गांव के बीच एक सूखे बोर में ब्लास्ट के दौरान एक युवक की मौत हो गई है। इस मामले की सूचना पर बैराड़ थाना प्रभारी नवीन यादव स्टाफ के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए जानकारी के अनुसार मोहनसिंह यादव निवासी बलरामपुरा का खेत बलरामपुरा और बीलपूरा के बीच में बोर में पानी खत्म हो गया। जिसके चलते उसे किसी ने सलाह दी कि वह बोर में ब्लास्ट करा ले। जिसके चलते उसने ब्लास्ट करने के लिए उदय धाकड और हाकीम पुत्र सिपाही धाकड़ को बुला लिया।

जिसके चलते उन्होंने ब्लास्ट करने के लिए सूखे बोर में लाईट डाली और ब्लास्ट करने की तैयारी करने लगा।हाकिम के परिजनों का आरोप है कि उदय धाकड ने हाकिम पुत्र रमेश धाकड उम्र 27 साल निवासी बीलपुरा से कहा कि वह बोर के उपर खडा हो जाए। जिससे यहां ब्लास्ट हो सकेगा। यह ब्लास्ट तो अंदर ही अंदर होना है उसे कुछ नहीं होगा। जिसके चलते वह बोर के उपर खडा हो गया।तभी करंट की मदद से जैसे ही इस बोर में ब्लास्ट किया गया इस बोर में ब्लास्ट नीचे की और न होते हुए उपर की ओर हो गया। जिससे हाकिम लगभग 20 फिट हवा में उछल गया। और उसका शरीर बुरी तरह से फट गया। हाकिम की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में अब परिजन उदय के खिलाफ मामला दर्ज कराने की मांग कर रहे है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Subscribe to my channel