उत्तरप्रदेश
Uttar Pradesh News जय जवान जय किसान मैं मोहम्मद तौसीफ राजा MTR

रिपोर्टर रफीउल्ला खां रामपुर उत्तर प्रदेश
भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति से युवा मंडल अध्यक्ष जिला अध्यक्ष लाला राम गंगवार जी के नितृयत में 08/01/2024 हमने स्वार मैं एक मीटिंग का आयोजन किया जहां पर तारिश को यूवा जिला मंत्री के पद पर सम्मानित किया और उनसे आशा है कि वह किसान भाइयों का साथ दें और उनकी आवाज को बुलंद करें और संगठन को मजबूत करें मंडल उपाध्यक्ष (मुरादाबाद) डॉ. उवैस खांन जिला उपाध्यक्ष आसिफ भाई प्रदेश प्रवक्ता तौकीर पाशा जेशान अली युवा तहसील अध्यक्ष यासिर पाशा जिला संगठन मंत्री जमशेद अली युवा जिला सचिव आफताब आलम नगर अध्यक्ष आदि लोग मौजूद रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर स्वराज सिंह भाटी जी जिंदाबाद भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति जिंदाबाद जय जवान जय किसान