उत्तरप्रदेश

Uttar Pradesh News दरोगा के उत्पीड़न से परेशान होकर युवक ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या

ब्यूरो चीफ शहंशाह आबंला बरेली उत्तर प्रदेश

बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ दरोगा के उत्पीड़न से परेशान होकर युवक ने ट्रेन से कटकर की आत्म हत्या। दरोगा ने युवक पर युवती भगाने का आरोप लगाकर समझौता करने के मांगे पचास हजार रुपये। जानकारी के मुताबिक युवती की गुमशुदी के मामले में दरोगा ने एक युवक को उसके साथ रहने का आरोप लगाते हुए युवक से 50 हजार रूपये की डिमांड की। और रुपये न देने पर हाथ पैर तोड़कर जेल भेजने की धमकी दी। जिससे परेशान होकर (युवक) रोहित पुत्र द्वारका प्रसाद निवासी फिरोजपुर ने ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली। जब इसका पता मृतक के परिजनों को चला तो कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के पिता ने बरेली एसएसपी से शिकायत कर आरोपी दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थाना शाही क्षेत्र के फिरोजपुर निवासी द्वारका प्रसाद का 28 वर्षीय बेटा रोहित फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव उनासी में अपनी ननिहाल में रहता था। कुछ दिन पहले फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव पिपरिया निवासी एक युवक ने अपनी बहन की गुमशुदगी की दर्ज कराई थी। इस मामले में थाना फतेहगंज पश्चिमी का दरोगा उसके बेटे रोहित को यह कहकर परेशान करता था कि उस युवती के साथ उसे उसने युवक को रहते देखा है। दरोगा कहता था कि अगर मुकदमे से बचना चाहते हो तो उसे 50 हजार रूपये लाकर दे दो। वरना जेल भेज देंगे। दरोगा की धमकी के बाद वह परेशान रहने लगा। उसने इस मामले में गांव के ही सलीम, श्रीपाल आदि को लेकर दरोगा के पास गया। और और मिन्नतें की। की उसे झूठे मुकदमे में ना फंसाया जाए। मगर दरोगा ने एक न सुन उसे धमकी दी की वह उसके हाथ पैर को तोड़कर जेल में भेजने को कहा। दरोगा से परेशान होकर रोहित तनाव में आ गया। वह कल दोपहर को वह घर से निकलर माधौपुर फाटक के पास उसने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। उसके परिजनों को जब इस बात का पता चला तो घर में कोहराम मच गया मृतक रोहित की पत्नी अंजलि का रो रो कर बुरा हाल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बरेली एसपी देहात मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button