उत्तरप्रदेश

Uttar Pradesh News इनक्रेडिबल ताज कॉन्सर्ट के अन्तर्गत आई लव आगरा सेल्फ़ी पॉइंट

रिपोर्टर वसीउद्दीन आगरा उत्तर प्रदेश

इनक्रेडिबल ताज कॉन्सर्ट के अन्तर्गत आई लव आगरा सेल्फ़ी पॉइंट उर्फ़ अटल उद्यान पर नव वर्ष के उपलक्ष पर आयोजित लाइव बैंड कार्यक्रम जिसमें गायक अमन शर्मा, अदिति शर्मा और रिंकु चौरसिया ने अपने गायन से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। साथ ही वहाँ मौजूद पर्यटकों का भी दिल जीता जो कि रसिया से आय हुये थे।

गानों के बोल – तू ही मेरी शब है, कींवे मुखड़े तो नज़रा हटावा, बोल दो ना ज़रा, तेरी दीवानी, किन्ना सोड़ा तेनू रब ने बनाया, आदि।

कल सायः 5 बजे डॉक्टर्स म्यूजिकल ईवनिंग का आयोजन किया जायेगा।

मंच संचालन – अंकिता श्रीवास्तव
मंच समन्वयक – हर्षित पाठक

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button