Uttar Pradesh News नवनियुक्त नगर अध्यक्ष का दिया गया फूल मालाओं से स्वाग

रिपोर्टर वसीउद्दीन आगरा उत्तर प्रदेश
भारतीय किसान यूनियन भानु के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष हुमायूं कुरेशी का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया स्वागत समारोह
शान ए आगरा समाज की और से किया गया सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद जाफर कुरेशी कहां की हमारा भाई मोहम्मद हुमायूं कुरेशी आज भारतीय किसान यूनियन भानु
के शहर अध्यक्ष पद पैड पर जिमेदारी सौंपी गई है हम सभी को ताहे दिल से खुशी है कि हमारे भाई मोहम्मद कुरेशी को आज इतनी बड़ी जिमेदारी मिली है कि वाह समुचे आगरा शहर की कमान संभालेंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी अल्पसंख्याक सभा के पूर्व महानगर अध्यक्ष मोहम्मद मसरूर कुरेशी ने कहा की मोहम्मद हुमायूं कुरेशी मेरा छोटा भाई की तरह है आज उसको इतनी बड़ी जिम्मेदारी भारतीय किसान यूनियन ने देकर हमारे समाज का कद बढ़ाया है जिसके लिए भारतीय किसान यूनियन भानु बधाई का पत्र है मोहब्बत की नगरी आगरा में हमारे छोटे भाई मोहम्मद हुमायूँ कुरेशी को शहर अध्यक्ष किस कमान सौप कर हमारे कांडों को मजबूर किया है वही नवनियुक्त शहर अध्यक्ष मोहम्मद हुमायूं कुरेशी ने कहा कि मेरे सर अध्यक्ष बने पर इस तरह का सम्मान कर मेरे बड़े भाइयों ने अपना बड़प्पन दिखाया है जिसके लिए मैं ताहे दिल से इन्हें सभी का धन्यवाद देता हूं और मैं इस मंच से वादा करता हूं कि मैं भारतीय किसान भानु का शहर अध्यक्ष होने के साथ ही मैं यूएन सभी मुद्दों को उठाऊंगा जो भारतीय किसान यूनियन भानु के मुद्दे होंगे तथा मेरा काम भारतीय किसान यूनियन को संपर्क होगा मैं वादा करता हूं कि मेरे संपर्क में जो भी किसान भाई
के कांधे से कंधा मिलकार हमेशा साथ चलूंगा भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश सचिव मोहम्मद मोहिउद्दीनll