उत्तरप्रदेश

Uttar Pradesh News किसानो के उत्पीडन और चैकडैम निर्माण कार्य में हो रहे भ्रष्टाचार का ग्रामीणों ने किया विरोध

रिपोर्टर अत्रि कुमार यादव हमीरपुर उत्तर प्रदेश

सरीला ब्लॉक के चन्डौत डांडा गांव में वेतवा नदी के किनारे पर किसानो की निजी कृषि भूमि पर चेकडैम निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है। ग्रामीणों ने इसका विरोध किया लेकिन लघु सिंचाई विभाग ने बगैर जांच के ही कार्य जारी रखा है । इसको लेकर ग्रामीणों में खासी नाराजगी है। ग्रामीणों ने इसकी जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।
लघु सिंचाई विभाग चन्डौत डांडा गांव में चेकडैम का निर्माण करा रहा है । काश्तकारों का कहना है कि विभाग द्वारा बिना सहमती और जानकारी दिए जबरन उनकी कृषि भूमि पर चैकडैम निर्माण ठेका प्रथा और मशीनों से कराया जा रहा है तथा गुणवत्ताविहीन कार्य को लेकर ग्रामीणों ने विभागीय ठेकेदार के खिलाफ नराजगी व्यक्त की है निर्माण कार्य में घटिया ,रोडीदार सीमेंट सहित ख़राब गुणवत्ता के मैटेरियल का इस्तेमाल किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि जबरन चैकडैम निर्माण होने से उनकी कृषि भूमि बर्बाद हो रही है और नदी के बिलकुल पास होने से चैकडैम और वाटर रिचार्जिंग का यहाँ कोई मतलब नहीं है जान बुझकर विभाग आवश्यक क्षेत्रो में चैकडैम न बनवाकर अनुपयोगी जगह सरकारी धन का दुरूपयोग करने की मंशा से जबरन चैक डैम निर्माण कराकर किसानो को उनकी कृषि भूमि से वंचित कर रहा है ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्थानीय थाना व प्रशासनिक अधिकारियो से शिकायत करने के बाद विभाग के ठेकेदार द्वारा कास्तकारो को अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही है
ग्रामीण विनय कुमार , जयसिंह , सियाराम ,राजेश कुमार , रामअवतार , फूलसिंह , सहित दर्जनों ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियो से मिलकर चेकडैम निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच व विभाग द्वारा जबरन चैकडैम बनाकर किसानो के हित में बर्बाद की जा रही कृषि भूमि बचाए जाने की मांग उच्चाधिकारियों से की है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button