उत्तरप्रदेश

Uttar Pradesh News खातून ए जन्नत आज ही के दिन दुनिया में तशरीफ लाई सूफी अंसारी मियां

रिपोर्टर वसीउद्दीन आगरा उत्तर प्रदेश

आगरा सिलसिला लियाकतीन अबुल उलाई के खलीफा सूफी अंसारी मियां लियाकत्ती ने कहा है कि हजरत मोहम्मद साहब की शहजादी खाटू ने जन्नत हजरत फातिमा उज़ ज़ेहरा रज़ी अल्लाह ताला अन्हा की अदाइश आज ही के दिन हुई थी जिसका वक़्त आप दुनिया में तशरीफ ले आओ वक्त हजरत मोहम्मद साहब ने अल्लाह तबारक ताला का शुक्र अदा किया और कहा कि मेरी लाखते जिगर फातिमा आज दुनिया में तशरीफ ले आई हूं आप मोहम्मद साहब हजरत फातिमा से बेपनाह वली मोहब्बत किया करते थे आप फातिमा के दुनिया में आने से पहले महिलाओं को इज्जत मिलाना शुरू हुई आपके ना आने तक, पूरी दुनिया में औरतों को लड़कियों को जिंदा दफनाया जाता था लेकिन जिसका वक्त दो जहां के आका हजरत मुहम्मद साहब को अल्लाह तबारक तवक़्त औरतों पर अत्याचार एक आम बात थी लेकिन आपकेज़रत फ़ातिमा रज़ी अल्लाह ताला अन्हा को दुनिया में अपने महबूब की बेटी बनाकर भेजा वक़्त औरतों पर अत्याचार करना एक आम बात थी लेकिन मोहम्मद साहब ने औरतों को इज्जत दुनिया में दिलायी, आज पूरी दुनिया में खाटू ने जन्नत हजरत फातिमा रजी अल्लाह ताला अन्हा की पैदाइश बड़ी अकीदत के साथ माने जा रही है हम सभी को हज़रत फातिमा जहर रज़ी अल्लाह ताला अन्हा से मोहब्बत रखनी चाहिए क्योंकि आप फातिमा मौला अली
की बीवी वाह जन्नत के सरदार हज़रत इमाम हसन रज़ी अल्लाह ताला अन्हा और इमाम हुसैन रज़ी अल्लाह ताला अन्हो की वलीदा है इन्हेन पंजतन पाक के वसीले से अल्लाह तबारक ताला हमारी सारी हाजरिया कुबूल
फरमाता है और यहीं के वसीले से हमको अल्लाह तबारक ताला कैल कयामत के दिन जन्नत उल फिरदौस में आला मकाम देगा

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button