Uttar Pradesh News जट्टारी पिसावा मार्ग के चौड़े कारण कार्य के शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर

रिपोर्टर जय प्रकाश अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
जट्टारी पिसावा मार्ग के चौड़े कारण कार्य के शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर पिसावा क्षेत्र के गांव नागलिया बीजना के समीप जाटटारी पिसावा मार्ग के चोरी कर्ण का कार्य पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों द्वारा शुक्रवार को शुरू कर दिया गया है जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है सभी ने संसद पर राजस्व मंत्री का आभार व्यक्त किया है पिसावा जट्टारी मार्ग का सुंदरीकरण व चोडी कारण कार्य प्रस्ताव को मंजूरी राजस्व राज्य मंत्री के प्रयासों से होने के बाद करीब 42 करोड रुपए की लागत से सड़क के चोरी करने के कार्य के टेंडर आदि प्रक्रियाओं के बाद शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी के जेई सर्वेश यादव की देखरेख में जेसीबी द्वारा सड़क किनारे खुदाई आज कार्य शुरू हो गया है जैसे ही जानकारी लोगों को हुई तो सभी ने राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान व सांसद सतीश गौतम का आभार व्यक्त किया इस मौके पर कुशल पाल सिंह उर्फ बाबा बीडीसी गौरव बीडीसी सचिन कुमार रणधीर दादा अनिल कुमार प्रमोद अत्री जगदीश कुमार विष्णु कुमार सौरभ शर्मा गौरव शर्मा आज लोग मौजूद थे