Madhya Pradesh News उज्जैन थाना राघवी पुलिस नें पकड़ी अवैध 35 पेटी बीयर(कैन), 17 पेटी प्लेन शराब। घटना मे प्रयुक्त ट्रैक्टर ट्राली जप्त। मश्रुका किमती लगभग 6,56,000 रु का बरामद।
रिपोर्टर हेमंत राजपूत मध्य प्रदेश
राजपूत:- पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब अभियान के तहत अतिरिक पुलिस अधीक्षक श्री नितेश भार्गव के नेतृत्व मे थाना राघवी पुलिस टीम ने बिना नंबर के मैसी ट्रैक्टर व ट्रॉली से लगभग 35 बीयर कैन की पेटी व 17 पेटी प्लेन अवैध शराब जप्त करने में सफलता प्राप्त की। मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति ग्राम धनोडिया से ट्रैक्टर ट्रॉली में शराब भरकर गांव तरफ से जा रहे है।
राघवी पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान पहुंची जहां ट्रैक्टर को रोकने हेतु आवाज लगाई ट्रैक्टर चालक व उसके साथी को घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया परंतु मौके का फायदा उठाकर भाग निकले ट्रैक्टर ट्रॉली को चैक करते 35 पेटी बीयर कीमती करीब 1,56,000 रू व 17 पेटी प्लेन शराब कीमती करीब 55,250 रू तथा घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर व ट्रॉली कीमती करीब 5,00,000 रू को जप्त कर उक्त फरार दोनो आरोपीगण के विरुद्ध थाना राघवीं पर अपराध क्रमांक 246/2023 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का कायम कर जाँच में लिया गया।फरार आरोपियों के तलाश जारी।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री धन सिंह नलवाया, सउनि बाबूलाल मुकाती, सउनि सेवाराम डोडियार, आर कमल मालवीय, आर 1136 अरविंद की मुख्य भुमिका रही।
रिपोर्टर हेमन्त राजपूत मध्य प्रदेश