Uttar Pradesh News गाजी सरकार सैय्यद सलार दरगाह जनपद बहराईच मे जुमा की नमाज अदा करते हुए बाबा का दर्शन किया गया

रिपोर्टर अब्दुल रहूफ बहराईच उत्तर प्रदेश
बहराईच:- गाजी सरकार सैय्यद सलार जनपद बहराईच मे जुमा की नमाज शान्तिपूर्ण अदा की गयी आये सभी हिन्दु वा मुसलमान समुदाय के लोगो ने बाबा का दर्शन के लिए शिरनी चाॅदर फूल वा मिठाईयो से सैय्यद सलार बाबा का स्वागत किया गया बाबा से अपनी अपनी मनोकामनोओ को कई मांग किया गया आये सभी अन्धे लूले अपाहीज दिव्याग शैतानी फिरका वाले दरगाह मे अपनी हाजरी लगाई साल मे हजारो संख्या मे लोग अपनी मनोकामनोओ को पूर्ण बाबा जरूर स्वीकार करते है जो डाक्टरो द्वारा मरीज ठीक नही होते है उनको सैय्यद सलार गाजी मियाँ दरगाह सरीफ जनपद बहराईच मे पूर्ण रूप से सिफा मिल जाता है भारत वाशीओ से निवेदन है की एक बार बाबा दर्शन के लिए अवश्य प्राप्त करे और बाबा चमत्कार को देखे और विश्वास अवश्य करे ईडिंया क्राइम न्यूज चैनल से अब्दुल रहुफ रिपोर्टर बहराईच उत्तर प्रदेश के तरफ से बाबा दरगाह सरीफ वा आये दर्शन के लिए सभी लोगो का स्वागत वा अभिनन्दन करते है ।