Rajasthan News राष्ट्रीय मीणा महासभा जिला चूरू की कोर कमेटी की बैठक राष्ट्रीय मीणा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव व जिलाध्यक्ष
रिपोर्टर संजय मीणा किशोरपुरा झुंझुनू राजस्थान
झुंझुनू:- किरोड़ीमल मीना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासभा के जिला संरक्षक आर. के.मीना व विशिष्ट अतिथि महासभा के जिला महासचिव इंजीनियर रामजीलाल मीना थे।कार्यक्रम की शुरुआत मीना समाज के देवत्व प्राप्त संत घाटिमदेव महाराज की पूजा अर्चना से की गई।तत्पश्चात गत बैठक की पुष्टि सर्वसम्मति से की गई।बैठक में समाजहित व संगठन हित मे कई निर्णय लिए गए।
गत दिनांक 2.11.2023 को अनुसूचित जाति संवर्ग के नायक समाज के प्रतिनिधियों द्वारा जिला प्रशासन को प्रेषित ज्ञापन में जनजाति के परिलाभ व प्रमाण पत्र जारी करने की अवैधानिक मांग का राष्ट्रीय मीणा महासभा जिला चूरू द्वारा पुरजोर विरोध किया गया।कई वर्षों पूर्व भी नायक समाज द्वारा इस संबंध में जिला प्रशासन व तहसीलदार चूरू के खिलाफ माननीय न्यायालय में दावा भी किया गया था लेकिन माननीय न्यायालय द्वारा नायक समाज की इस अवैधानिक मांग को खारिज करते हुए उनके दावे को निरस्त कर दिया गया था तथा न्यायालय ने अपने निर्णय में नायक समाज को अनुसूचित जाति संवर्ग का ही माना! महाराष्ट्र राज्य में नायका जाति अनुसूचित जन जाति में चिन्हित अवश्य है लेकिन राजस्थान में नायका जाति आबाद नही है।सम्पूर्ण प्रान्त में नायक जाति आबाद है जो कि अनुसूचित जाति में आती है इसका सर्वे भी राजस्थान सरकार द्वारा 2003 में करवा लिया गया था।आदिवासी मीना समाज मे प्रचलित रूढ़ परंपराओं व मान्यताओं के प्रकाश में आपसी समझाईश से हरिराम मीना निवासी रुलानामाली, तहसील लक्ष्मणगढ़(सीकर) व उनकी धर्मपत्नी रुक्मणि निवासी फोगां भरतरी ,तहसील सरदारशहर (चूरू) का विवाह पुनर्स्थापना करवाया गया।दोनों पति पत्नी 2020 से अलग-अलग रह रहे थे।कोर कमेटी के सम्माननीय सदस्यों ने दोनों पति-पत्नी को प्रेमपूर्वक आपस मे मिठाई खिलाकर अपने मूल निवास के लिये साथ साथ अधिवास करने के लिए विदा किया।बैठक में महासचिव फूलाराम मीना झाबरमल मीना, गिरधारीलाल मीना,रामकुमार मीना, मेवाराम मीना, प्रार्थी हरिराम मीना व उनकी पत्नी रुक्मणी मीना, कृष्ण मीना, अमरदीप मीना, जयप्रकाश मीना, रामदत्त मीना, अस्विनी मीना, ओमप्रकाश मीना, हजारीमल मीना, लालचंद मीना, रिछपाल मीना, सरोज मीना द्रोपती मीना, धन्नाराम मीना, विष्णु मीना, नरेन्द्र मीना आदि अनेक लोग उपस्थित थे।