Chattisgarh News काग्रेस प्रत्याशी दिलीप लहरिया ने किया धुआंधार जनसंपर्क, जनता का मिल रहा पूर्ण समर्थन

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
जांजगीर:- मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के सीपत ब्लॉक के गुडी एवं दर्राभाटा जोन के ग्राम पंचायत नरगोड़ा, ठरकपुर, नवापारा, गुडी, कर्रा, जांजी, कौड़िया, दवंनडीह, एवं दर्राभाटा में कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप लहरिया ने धुआंधार तूफानी जनसंपर्क किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप लहरिया का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों का अपार जन समर्थन दिखा। कांग्रेस प्रत्याशी ने भी लोगों को भूपेश बघेल की नेतृत्व में विकास की राह में मस्तूरी को तेज गति देने की बात कही। आपको बताते चले की मस्तूरी क्षेत्र में लहरिया ही एक ऐसा प्रत्याशी है जो लगातार पद में नहीं होने के बावजूद क्षेत्र की विकास के लिए जद्दोजहत करते रहते हैं। अगर इस बार कांग्रेस की सरकार आती है तो क्षेत्र में जो विकास की गति रुकी हुई प्रतीत हो रही है जो कार्य अधूरे हैं उसको पूरा कर सके गति दे सकें। जनसंपर्क के दौरान पूर्व विधायक को लोगों का प्यार और आशीर्वाद भी मिल रहा है, और जगह-जगह इनकी स्वागत भी हो रही है।