Chattisgarh News समाचार विधानसभा आम निर्वाचन 2023 अंतर्गत डाक मतपत्र एवं माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण सम्पन्न

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
जांजगीर-चांपा 2 नवम्बर 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन संबंधी कार्य के सुचारू रूप से संचालन हेतु क्रिटीकल मतदान केन्द्र एवं फील्ड हेतु आवश्यक माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री आरके खुंटे उपस्थित थे।
माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान केन्द्र पर प्रत्येक गतिविधि की बारीकी से निगरानी रखेंगे। चुनाव आयोग की मंशानुरूप निष्पक्ष व पारदर्शी मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने में माइक्रो ऑब्जर्वर अपनी भूमिका निभायेंगे। मास्टर ट्रेनर्स डॉ चन्द्रजीत राठौर, श्री सुरेश पटेल, श्री रमाकांत पांडेय द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक ने माइक्रो आब्जर्वर मतदान केंद्र पर मतदान से सम्बंधित सम्पूर्ण प्रक्रिया, ईवीएम, वीवीपैट को स्थापित करने तथा रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण में ईव्हीएम और वीवीपैट मशीन की बारीकियों, उनके द्वारा भरे जाने वाले फार्म की भी जानकारी दी गई।
मास्टर ट्रेनर डॉ सीएस राठौर ने पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान करने की प्रक्रिया और 80 प्लस व 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं की मतदान करने की प्रक्रिया एवं फील्ड में जाकर डोर टू डोर मतदान करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर वहीदुर्रहमान शाह, सहायक नोडल अधिकारी श्रीमती पायल पांडे सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।



Subscribe to my channel