मध्यप्रदेशराजनीति
		
	
	
Madhya Pradesh News निर्वाचन आयोग के व्यय प्रेक्षक मनीष जे. अजुदिया एवं दिनेश हरिराम माते पहुंचे प्रशिक्षण में

ब्यूरो चीफ दीवान सिंह दमोह मध्य प्रदेश
भारत निर्वाचन आयोग के व्यय प्रेक्षक मनीष जे. अजुदिया एवं दिनेश हरिराम माते एस.एस.टी. और एफ.एस.टी. ट्रेनिंग पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में चल रही थी, का अवलोकन किया और प्रशिक्षण ले रहे अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम भी मौजूद रही।
				
							
													

Subscribe to my channel