Madhya Pradesh News कनेरा पुलिस एवं एफएसटी टीम ने चेकिंग के दौरान पिकअप वाहन चालक से जप्त की नगदी

रिपोर्टर मुहम्मद ख्वाजा टीकमगढ़ मध्यप्रदेश
टीकमगढ़ पलेरा।। वर्तमान में चल रही विधानसभा चुनाव-2023 आचार संहिता के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम के द्वारा सभी थाना प्रभारियो को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग कर अवैध गतिविधियो की रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में दिनांक बीते बुधवार की रात्रि को एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम के दिशा निर्देशन में चौकी कनेरा नाका पुलिस और एफएसटी टीम द्वारा कनेरा नाका चेकिंग पॉइंट पर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक पिकअप गाड़ी एमपी 36 जी 0918 को रोककर चैक किया गया, जिसमें रजनीश पिता जगदीश प्रसाद यादव नि करमोरा जिला टीकमगढ़ के कब्जे से कुल 1,83,000/- रुपए और निर्पत पिता चंदू लोधी नि ग्राम बनेरा थाना बल्देवगढ़ के कब्जे से कुल 1,46,500/ -रूपये कुल रूपये 3,29,500/- रूपये संदेहात्मक रुप में रखे हुये पाये जाने से एफएसटी टीम को बुलाकर राशि जप्त कर वैधानिक कार्रवाई की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बम्होरी कला नीतेश जैन चौकी प्रभारी कनेरा उप निरीक्षक आकाश रूसिया, प्रआर नरेंद्र प्रआर मुईन एवं FST प्रभारी राजेश विक्रम सिंह ब FST टीम की सराहनीय भूमिका रही।