
रिपोर्टर गौरीशंकर दल्लीराजहरा बालोद छत्तीसगढ़
बालोद:- आज दिनांक 31.10.2023 को प्रधान आरक्षक श्री जगदीश राम निषाद जी सेवानिवृत्त हुए, पुलिस कार्यालय बालोद में विदाई समारोह पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर, एसडीओपी श्री प्रतीक चतुर्वेदी, रक्षित निरीक्षक श्रीमती रेवती वर्मा, बड़े बाबू श्री ठाकुर प्रसाद मरकाम, स्टेनो श्री शत्रुहन वर्मा व समस्त ऑफिस स्टाफ के द्वारा रिटायर हुए अधिकारी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें श्री फल, साल व स्मृति चिन्ह भेंट कर ससम्मान विदाई दी गई। श्री जगदीश राम निषाद जी ने पुलिस विभाग में आरक्षक पद पर दिनांक 20.09.1990 को भर्ती हुए व प्रधान आरक्षक तक पदोन्नत होकर विभाग में 33 वर्ष की सेवा देते हुए लंबी सर्विस सफर तय की संपूर्ण सेवाकाल अवधि में पूरी लगन एवं निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन किए। विदाई समारोह के दौरान श्री जगदीश राम निषाद के द्वारा पुलिस विभाग में अपने सेवाकाल से जुड़ी सभी अनुभवों को साझा किया गया।
				
							
													
Subscribe to my channel