Chhattisgarh News दहेज के लिए बहु को जलाने की कोशिश बेटी को न्याय की मांग

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
जांजगीर चांपा जिला के अंतर्गत आने वाले थाना बिर्रा के रहने वाली झुलबाई यादव ग्राम बर्रा के रहने वाली है जो की हिंदू रीति रिवाज से शादी करके 30 /4/ 2023 को कमलेश यादव ग्राम सरहर थाना बाराद्वार के साथ शादी संपन्न हुआ था उसी दिन से पति कमलेश यादव की जीजा ने दहेज के लिए पति ससुर सास ननंद सभी के साथ मिलकर फुलवा यादव को मानसिक तथा शारीरिक पीड़ा देता था झूलबाई यादव को मोटरसाइकिल नहीं लाए हो कह कर मारना पीटना साधारण हो गया था तथा दहेज के लिए फूलबाई यादव को मिट्टी का तेल डालकर जलाने की भी कोशिश किया गया तभी फूलबाई ने किसी भी प्रकार से अपनी जान बचाकर अपने मायके वालों की मदद से बिर्रा थाना तथा पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा में शिकायत दर्ज कराया है तथा पुलिस द्वारा दहेज प्रकरण धाराएं 498 a 34 लगाया गया है परंतु अभी तक ससुराल वालों की गिरफ्तारी नहीं हुई है जिसे लेकर फूलबाई यादव को कई परेशानियों का तथा मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सुनते हैं फूलबाई यादव की जुबानी उन्हीं की कहानी !