
रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
नारनौल:-मलीला महोत्सव में बुधवार को भगवान श्री राम का राज्याभिषेक कि लीला के मंचन के साथ हुआ रामलीला का समापन आज के विशिष्ट अतिथि राकेश यादव अध्यक्ष USSL अकेदमी ,संजय सैनी ,बजरंग शास्त्री ,मनीष शास्त्री ,रामकिशोर अग्रवाल, कन्हैया लाल निर्मल, अशोक भाटा,अनूप भाटा,कमल सैनी के द्वारा गणेश पूजन के साथ हुआ अंतिम दिन भगवान राम 14 वर्ष के वनवास के बाद पुष्पक विमान से श्री राम, सीता, लक्ष्मण , हनुमान जब अयोध्या पहुंचते हैं तो तीनों माता भरत शत्रुघ्न तथा अयोध्या वासी श्री राम, सीता और लक्ष्मण का मिलन देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए और सारी अयोध्या वास ए ढोल नगाड़ा बजाते हैं और चारों तरफ रोशनी ही रोशनी दिखाई देती है खुशी से सब झूमती नजर आते हैं अयोध्या उसे समय स्वर्ग जैसी लग रही थी गुरु वशिष्ठ की आज्ञा से भगवान राम का राज्यतिलक करते हैं! सबसे पहले वशिष्ठ जी ने प्रभु राम को तिलक किया उसके बाद श्री कृष्णा ड्रामेटिक क्लब के प्रधान अशोक भाटा, कमल सैनी नक्शा नवीस, अनूप भाटा, संजय दोचनीया ने प्रभु राम को तिलक किया रामलीला कमेटी के सचिव मनोज निर्मल ने बताया कि अशोक भाटा ने सरस्वती पूजन किया लोगों ने सिंहासन पर विराजमान श्री राम जी का राज्याभिषेक किया रामलीला का पंडाल भगवान श्री राम के जयकारो से गुजं उठा!वही श्री राम-सीता,लक्ष्मण, भारत , शत्रुघ्न हनुमान जी की आरती उतारी गई दर्शक आधी रात तक राजतिलक की छवि का आनंद लेते रहे! रामलीला कमेटी द्वारा सभी पात्रों व सभी सहयोगियों को रामलीला के मंच पर उपहार देकर सम्मानित किया सभी सदस्यों ने एक परिवार की तरह प्रभु राम की लीला के मंचन में तन मन धन से सहयोग किया व सभी का आभार जताया! और कहा कि भगवान अपना आशीर्वाद इसी तरह बनाए रखें हम हर वर्ष प्रभु राम का यह कार्य करते रहें रामलीला मे राम- नवीन सिंघल ,लक्ष्मण- मनोज निर्मल, सीता -संजय प्रजापति, हनुमान- शुभम सोनी, भरत कनिष्क होली ,शत्रुघन- आयुष शर्मा ने अपना किरदार निभाया तथा रामलीला मंचन में कमेटी के प्रधान- वासुदेव सिंघल, उप प्रधान -रवी गर्ग (मोनू भाटा) , संरक्षक- दयानंद सैनी( मंत्री), वेद प्रकाश सैनी, कोषाध्यक्ष- विजय जैन , सचिव- मनोज निर्मल , मेकअप इंचार्ज- दीपक सैन ,राहुल वर्मा डायरेक्टर -दया ढुलगज ,संजय वर्मा ,जगदीश बिल्ला, ड्रेस इंचार्ज- सोनू शर्मा, अरविंद सैनी,हनी, नरेश तायल, ध्रुव वर्मा, गौरव सिंघल ,दयानंद सैनी (मंत्री) तथा रतन लाल मास्टर, हर प्रसाद, सीताराम मास्टर, राकेश नंबरदार (R K साउंड), मुकेश शर्मा (हर्ष फोटो स्टूडियो), राजोरिया टैंट हाउस, नंदू, सत्यनारायण भगत जी, प्रेम गुलाटी बिशन सैनी हवाई, अमित सिंघल, डॉ ओम प्रकाश सैनी, भारत गर्ग, निहालचंद गर्ग, बिट्टू तायल, होशियार सिंह,धर्मवीर, महावीर, दिनेश सैनी, सतीश बेदी, जोगिंदर शर्मा,देवकी सैनी, रोहिणी बाजवा, विकास भडेसरा गोपाल जैन, रघुवीर सैनी,विष्णु डेनवाल, मुकेश आनंद, मनोज तायल ,पारस गर्ग, संजय गोयल, चेतराम सैनी ,आयुष शर्मा आदि ने तन मन धन से सहयोग किया