अपराधमध्यप्रदेश

Madhya Pradesh News पलेरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार में रखी हुई, 8 पेटी अवैध देशी शराब को जप्त कर तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार।

रिपोर्टर मुहम्मद ख्वाजा टीकमगढ़ मध्यप्रदेश

टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा जिला टीकमगढ में विधानसभा चुनाव-2023 के तहत अवैध शराब, अवैध शस्त्र, स्थाई एवं गिरफ्तारी वारन्टी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम ससत्या एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में दिनांक 21.10.23 को थाना पलेरा पुलिस को भ्रमण के दौरान मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि एक स्विफ्ट डिजायर कार जिसका रजिस्टेशन नंबर MP36 ZC 0856 में अवैध शराब है। मुखविर के बताये गए स्थान पर पुलिस टीम पहुँची तो बूदौर तिगैला के पास कार को रोका गया। कार में सवार व्यक्तियों के नाम पता पूछे गए तो अपना नाम रानू पिता खिलन घोष उम्र 23 साल निवासी वर्माताल थाना दिगौडा, रंजीत पिता मनीराम यादव उम्र 20 साल निवासी उदयपुरा थाना लिधौरा, हरिकिशन पिता तेजसिंह यादव उम्र 22 साल निवासी मुहारा थाना जतारा को होना बताया।
कार को चैक करने पर कार्टून के डिब्बों मे 8 पेटी देशी मदिरा मशाला के कुल 400 क्वाटर मात्रा 72 लीटर कीमती 32000/- रुपये की अवैध शराब एवं कार MP 36 ZC 0856 कीमत 6 लाख रुपये की कुल मसरूका 6,32000/-रूपये जब्त किया एवं उपरोक्त तीनो आरोपियो को मौके पर गिरफ्तार किया गया। पलेरा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अप.क्र. 399/23 धारा 34(2) आवकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।उक्त कार्यवाही मे टीआई नरेन्द्र सिंह परिहार थाना प्रभारी पलेरा, एसआई शैलेन्द्र सक्सेना, प्र.आर. सुनील बाल्मीक, आर. मनोज जाटव, आर. ब्रजेश लोधी की अहम भूमिका रही।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button