
रिपोर्टर संजय मीणा किशोरपुरा झुंझुनू राजस्थान
रतननगर :- राष्ट्रीय मीणा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव व महासभा के जिलाध्यक्ष किरोड़ीमल मीना पार्षद , संयोजक नगर कांग्रेस कमेटी रतननगर एवं शान्ति देवी मीना पूर्व पार्षद नगर अध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी रतननगर चूरू द्वारा रतननगर में शारदीय नवरात्रा के अवसर पर पूजा अर्चना के मध्यम नज़र क़स्बा रतननगर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित दुर्गा पूजा पंडाल हनुमानकला केंद्र, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान व महाकाली मंदिर में पहुँच कर संयुक्त रूप से पूजा अर्चना की साथ ही माँ दुर्गा से नगरवासियों सहित देश व प्रदेश के आम लोगो की ख़ुशहाली के लिए मनोती मांगी ।

Subscribe to my channel