Madhya Pradesh News दसवीं कक्षा के नाबालिग छात्र की हत्या के मामले मे फरार आरोपी को पुलिस ने कुछ ही घंटो मे किया गिरफ्तार

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
थाना बागसेवनिया क्षेत्र अन्तर्गत दिनांक 14 अक्तुबर को 10 वीं कक्षा के छात्र पर जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट मिलने तथा, प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल द्वारा समुचित दिशा निर्देश दिए गए । इस मामले में पुलिस उपायुक्त जोन – 2 भोपाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-2 भोपाल एवं सहायक पुलिस आयुक्त मिसरोद संभाग नगरीय पुलिस भोपाल के निर्देशन मे थाना प्रभारी बागसेवनिया के नेतृत्व मे एक टीम का गठित करके नाबालिग की हत्या में फरार आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया। नाबालिग अपने अन्य दोस्तों के साथ खाना खाने के बाद लौट रहा था तभी अमराई क्षेत्र में सभी के साथ आरोपीयों ने रास्ता रोक कर गाली गालौच,मारपीट कर जान से मारने की नीयत से हमला किया तथा जान से मारने की धमकी दी गई, फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 699/2023 धारा 341,294,307,506,34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। हमले में घायलों को भोपाल को एम्स अस्पताल मे भर्ती कराया गया जिसमें एक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई जिससे मामले में धारा 302 भादवि का इजाफा किया गया । आरोपियान की तलाश उसके निवास स्थान पर की गई जिनमे 3 बालक को चंद घंटो मे अभिरक्षा में कर लिया गया एवं तीन अन्य आरोपी घटना के समय से ही फरार हो गए थे जिनकी तलाश की गई आरोपियों को की 16 अक्तुबर को जेल पहाड़ी मे छुपे होने की जानकारी मिलते ही घेराबंदी कर तीनो फ़रार आरोपियों को हिरासत में लिया गया । आरोपियों से विस्तृत पूछताछ करने पर जानकारी मिली की घटना वाली रात्रि लगभग 11.00 बजे दोनो पक्षो की आपस मे कहासुनी हो गई थी उसके बाद फरियादी पक्ष जब अमराई क्षेत्र से गुजर रहा था तो पुनःआमना सामना हो गया और पुरानी बात को लेकर दोनो पक्षो मे पुनः कहासुनी हो गई । आपसी गाली गलौच बढ़ जाने पर आरोपी पक्ष ने कमर से चाकू निकालकर तीनों पर हमला कर दिया एवं उनकी एक्टिवा गाड़ी की तोड़फोड़ कर दी । जान लेने की नियत से किये गए हमले मे एक की मृत्यु हो गई , अन्य का इलाज चल रहा है ।