छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण की बैठक संपन्न

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़

जांजगीर-चांपा 17 अक्टूबर 2023/ कलेक्टर एवं सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में विधानसभा निर्वाचन 2023 निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण की बैठक आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में पुलिस विभाग, नोडल अधिकारी एफएसटी, एसएसटी जिला परिवहन अधिकारी, वाणिज्यकर अधिकारी, लीड बैंक आफिसर शामिल रहे। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री आर के खुंटे ने बताया कि निर्वाचन के दौरान आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए कार्य करना है। एफएसटी, एसएसटी टीम को निरीक्षण के दौरान अगर कोई राशि या कोई वस्तु, प्रचार सामग्री प्राप्त होती है तो संबंधित के दस्तावेज की जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाए। बैठक में प्रतिदिन टीम को मॉनिटरिंग करना है और रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती लवीना पांडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी, इनकम टैक्स अधिकारी श्री एम.एस. ध्रुव, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर श्री चंदन कुमार सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button