Chhattisgarh News शराब बिक्री चल रही है, वहीं एक तरफ ग्रामीण वालों ने शराब बंद करवाने की बार-बार महिला एवं पुरुष को बैठक लगाकर सुझाव दे रहे

रिपोर्टर पवन कुमार नाग जशपुर छत्तीसगढ़
कवई / बगीचा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कवई में मनमानी शराब बिक्री चल रही है, वहीं एक तरफ ग्रामीण वालों ने शराब बंद करवाने की बार-बार महिला एवं पुरुष को बैठक लगाकर सुझाव दे रहे हैं तो वहीं एक तरफ शराब बनाने वालों की तांता लगा हुआ है,बताया जा रहा है शराब के कारण आजकल की नवयुवक लोग पूरा खराब हो चुके हैं,तो कहीं शराब के कारण एक्सीडेंट हो रहे हैं इस बात को लेते हुए ग्राम पंचायत कवई के कुछ लोगों ने महुआ शराब बंद करवाने का निर्णय लिया है,बताया जा रहा है कि इस बात को पहले भी बहुत बार ग्राम के महिला/पुरुष को बोल चुके हैं,पर नहीं मानने के पर आज दिनांक 12/10/2023 दिन- गुरुवार को ग्राम पंचायत कवई में किसून नायक (चौकीदार) घर के सामने चबूतरा में रखा गया था,जिसमें ग्राम पंचायत कवई अन्तर्गत सभी गांव से महिला एवं पुरुष को बुलाया गया था,साथ में सन्ना थाना से पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहे इसमें यह समझईस दिए कि आज के बाद अगर जिनके घर भी महुआ शराब बनाते पकड़ में आ गए या फिर शराब पी के घूमते दिखे उसके ऊपर उचित कार्यवाही किया जाएगा।
शराब बंदी समिति का गठन वर्ष 2023
अध्यक्ष श्रीमती फूलमइत बाई, उपाध्यक्ष श्रीमती चमेली बाई,सदस्य श्रीमती सोनिया कुजूर,सदस्य श्रीमती ममता बाई,सदस्य श्रीमती पार्वती बाई मोर्चा,सदस्य श्रीमती बर्मिला टोप्पो,सदस्य श्रीमती इंद्रमणि गांझुटोली,सदस्य श्रीमती राजमती बाई सदस्य श्रीमती शांति बाई सदस्य श्रीमती सरिता बाई सदस्य श्री अमित मिंज सदस्य श्री समीउल्लाह सिद्दीकी,सदस्य श्री अगुस्टिन एक्का,सदस्य श्री कृष्णा सारथी सदस्य श्री दुर्गा सिंह,
मौजूद रहे।
कार्यवाही एवं जुर्माना :-
महुवा शराब बनाने वालों के ऊपर 10,000 रुपया का नगद जुर्माना लिया जाएगा।
शराब पी के घूमते पकड़ा जाने पर 5000 रुपया का नगद जुर्माना लिया जाएगा।
शराब बनाने वालों के घर को बताने वालों को 2000/ उचित इनाम दिया जायेगा।
गांजा बेचने वालों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जायेगी एवं 25000/ नगद जुर्माना लिया जाएगा।
गांजा पीने वालों के ऊपर 5000/ रुपया नगद जुर्माना लिया जाएगा।
गांजा पीने वालों को बताने पर 1000/ रुपया इनाम दिया जायेगा।