Uttar Pradesh News मुरादाबाद के कारोबारी के हवाले मौलाना मोहम्मद अली जौहर हॉस्पिटल, अवाम के चंदे से बने हॉस्पिटल को , निजी संचालक ने बनाई कमाई की फेक्ट्री

रिपोर्टर रफीउल्ला खां रामपुर उत्तर प्रदेश
25 साल पहले रामपुर के लोगो ने अवाम के चंदे से नैनीताल रोड पर मौलाना मोहम्मद अली जौहर हॉस्पिटल ब्लड बैंक का बनाया था,जिसका मक़सद कम पैसो में रामपुर के लोगो को इलाज देना था, लेकिन नकारा ट्रस्ट पदाधिकारियों की कोई दिलचस्पी न होने से यह हॉस्पिटल हमेशा बीमारों का उपचार करने में नाकाम रहा, और रामपुर की अवाम की उम्मीदों पर हॉस्पिटल ट्रस्ट खरा नही उतरा,
समय बीतता रहा लेकिन अस्पताल में कोई सुधार नही आया,लेकिन ट्रस्ट के वही पदाधिकारी समाज मे रुतबे के लिये ट्रस्ट पर कब्ज़ा जमाये रहे! एक नए पदाधिकारी ने हॉस्पिटल की बेहतरी के लिए कुछ कदम उठाए, लेकिन पुराने घग्गारो ने उनकी एक नही चलने दी ! वर्तमान में मोलाना मोहम्मद अली जोहर हॉस्पिटल ब्लड बैंक को ट्रस्ट ने करोड़ो रूपये वार्षिक आय पर सिलेक्ट हॉस्पिटल मुरादाबाद के मालिक और मुरादाबाद के बड़े कारोबारी मो0 निसार के हवाले कर दिया और अवाम को गुमराह किया कि जौहर हॉस्पिटल गरीब जनता सेवा कर रहा है !जोहर हॉस्पिटल, मुरादाबाद के बिलारी में क्लीनिक चलाने वाले Dr मोहम्मद शगान की देखरेख में चलाया जा रहा है जो सुबह 11 से 2 बजे तक बैठ कर वापस मुरादाबाद चले जाते है ,और अस्पताल BUMS डॉक्टर/पैरामेडिकल स्टाफ के हवाले, वही जौहर हॉस्पिटल के मेडिकल स्टोर में लोकल कंपनी की कम रेट की दवाई महंगे दामों पर बेच कर गरीब परिवार की जेब पर निजी संचालक डाका डाल रहा है ! मुरादाबाद के निजी अस्पताल संचालक ट्रस्ट की आड़ में रामपुर की जनता के बक्कल सूट रहा है, शहर के निजी लैब में महज 500 रुपये में होने वाली डेंगू जांच यहाँ 1000 रुपये में हो रही है और बाकी दवाई में लूटमार अलग , रोगियों का उपचार पैरामेडिकल स्टाफ कर रहा है, जौहर हॉस्पिटल में एक महीने से बरसात का पानी खड़ा है जिससे यहाँ गंदगी और सड़ते पानी मे मच्छर ,क्या मरीज़ों के इस गंदे पानी के बीच सही हो पाएंगे !