Chhattisgarh News आदर्श अचार सहिता के सम्मान में जन मुक्तिमोर्चा ने अनिश्चित कालीन धरना को स्थगित किया

रिपोर्टर दिनेश कुमार चिकवा डोंडी छत्तीसगढ
दल्लीराजहरा :- आदर्श आचार सहिता के चलते दोपहर 3.30 बजे तहसीलदार और पुलिस प्रशासन के द्वारा जन मुक्तिमोर्चा के माइंस आफिस चौक धरना स्थल पंडाल पर पहुंचकर आदर्श आचार संहिता का हवाला देते हुए पंडाल और झंडा बैनर को हटाने कहा गया । तब जनमुक्ति मोर्चा के सचिव बसंत रावटे ने संविधान का सम्मान करते हुए अस्थायीरूप से पंडाल और झंडा को उतारकर प्रशासन का सहयोग किया गया। जनमुक्ति मोर्चा के सचिव बसन्त रावटे ने कहा कि 6/2/2023 से जनमुक्ति मोर्चा द्वारा मजदूरों के प्रमोशन के मुद्दे पर पिछले 7 माह से धरना में बैठे हैं। और जब तक बी ई एम एल का मामला सुलझ नहीं जाता तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। हमारे द्वारा केवल आचार सहिता के सम्मान में धरना को स्थगित किया गया है। यदि हमारी मांग पूरी नही होती तो आचार सहिता समाप्त होने के बाद पुनः धरना शुरू किया जाएगा। पंडाल हटाने में जनमुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता श्रमिक नेता संजय सिंह, पुसउ राम,मोहन कुमेटी,विजय सिंह, शिवा सिंह, मणिलाल, चूणामणि,सरकार, आदि उपस्थित थे।