राजनीतिहरियाणा

Haryana News एक वर्ग ऐसा नहीं है जो भाजपा-जजपा की गठबंधन सरकार से संतुष्‍ट हो। लोगों को इतना दुखी कर दिया है कि नौ सालों से लोग दस्‍तावेज उठाए घूम रहे हैं। खामियां अभी भी ठीक नहीं हुई- किरण चौधरी

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण

कांग्रेस फालतू की चीजों में उलझाकर जनता का समय खराब करने वाली योजनाएं नहीं लाती। हमने धरातल पर उतर काम किया है, जनता अब पुरी तरह से बदलाव चाहती है और कांग्रेस पार्टी की तरफ देख रही है- किरण चौधरी जनता के सामने गठबंधन सरकार की सच्‍चाई आ चुकी है, जनता ने प्रयोग करके देख लिया और एक नहीं दो बार भाजपा पर भरोषा जताया पर गठबंधन सरकार ने जनहित की बजाए जनविरोधी 9j कैबिनेट मंत्री, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीमती किरण चौधरी ने आज अटेली हलके के गांव बोचड़िया, महासर, पृथ्वीपुरा, तेजपुर, सलीमपुर व करिया गांव में जनसंपर्क किया व जन समस्‍याएं सुनीं। इस दौरान दर्जनों परिवारों ने विभिन्न पार्टियों को अलविदा कहकर कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था जताई , जनसम्पर्क के दौरान श्रीमती किरण चौधरी का मोटरसाइकिलों के काफिले व पगड़ियाँ पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button