Madhya Pradesh News कलेक्टर एसपी पहुंचे बंडा, शाहगढ़ किया बॉर्डर निरीक्षण

रिपोर्टर बलराम बारोलिया सागर मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी बुधवार को नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पटकुई,बरारू,वाछलोंन,गिदवानी,बड़कुआ सडेरी,वारछा,चिटाई आदि ग्रामों में पहुंचे। जहां श्री चौधरी ने ग्रामीणों व कांग्रेस कांग्रेसजनों से मुलाकात कर विधानसभा सभा चुनाव को विभिन्न विषयों पर चर्चा कर आवश्यक सुझाव लिये। इस दौरान श्री चौधरी के साथ भागचंद सिंह कुशवाहा, करोड़ी सिंह, कोमल सिंह, शैलेंद्र गुरु,शंकर साहू,निरंजन सिंह, नारायण सिंह, हर प्रसाद पटेल,मोती लाल पटेल, शोभा पटेल,रमेश मासाब,सौरभ लोधी, बलराम शिल्पी, राजेश कुर्मी,धनीराम मासाब, आशाराम पटेल, संतोष कुर्मी, अमित पटेल, अनीश यादव, मिट्ठू लाल,डाली लाडिया, विजय राजगीर, भैयाराम पटेल,संतोष राजगीर, सौरभ कुमार आदि अनेकों कांग्रेसजन एवं ग्रामीण मौजूद थे।


Subscribe to my channel