विधानसभा चुनाव में पुलिस हुई सख्त :- पलेरा थाना पुलिस ने लोगो को करवाया गया बॉन्डओवर, पालन ना करने पर जाना होगा जेल

रिपोर्टर मुहम्मद ख्वाजा टीकमगढ़ मध्यप्रदेश
पलेरा।। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। आगामी 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में वोटिंग होगी, तो वही 3 दिसंबर को परिणाम आएंगे। निर्वाचन आयोग ने 9 अक्टूबर को प्रदेश में आदर्श आचार संहिता भी लागू कर दी है। आचार संहिता लगते ही पुलिस- प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। पलेरा थाना पुलिस ने कैंप लगाते हुए लोगों को बॉन्ड ओवर किया है। वहीं पुलिस उन लोगों पर भी नजर रखेगी कि कोई राजनीतिक झंडा, बैनर का उपयोग तो नहीं कर रहा है। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए लगातार थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार अपने दलबल के साथ रोजाना नगर में पैदल मार्च भी निकाल रहे हैं। थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि पुलिस के पास ऐसे उपद्रवियों का डाटा होता है, जिनसे शांति भंग होने या किसी भी तरह की अराजकता फैलने का खतरा हो सकता है। इन्हें नियंत्रित करने के लिए बाउंड ओवर जैसी कार्रवाई की जाती है। इसी क्रम में पुलिस के द्वारा लगातार लोगों को बाउंड ओवर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बाउंड ओवर का मतलब भारतीय दंड संहिता की धारा (122) अंतर्गत अर्थ है कि इसके तहत ऐसे लोग जो शांति भंग कर सकते हैं, उनसे लिखित में सहमति मांगी जाती है कि वे जानबूझकर शांति भंग या ऐसा कोई कृत्य नहीं करेंगे। और यदि वे ऐसा करते पाए जाते हैं तो उन्हें सजा दी जा सकती है। थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि विधानसभा चुनाव के चलते अपराधिक मामलों और बढ़ते क्राइम को रोकने के लिए गुंडे-बदमाशों के ऊपर पुलिस की पैनी नजर है। इसके साथ ही लगातार सड़क छाप गुंडे बदमाशों पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया की निगरानी बदमाशों के ठिकानों पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा पुलिस के द्वारा रोजाना चेकिंग पॉइंट लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। नगर क्षेत्र में अवैध शराब को लेकर भी पुलिस लगातार अपनी कार्यवाही करने में जुटी हुई है। नगर एवं क्षेत्र में संचालित ढाबे पर पुलिस की नजर बनी हुई है। कुल मिलाकर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद नगर एवं क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का पालन करने एवं त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की समझाइश पुलिस ने .दी है।


Subscribe to my channel