अपराधउत्तरप्रदेश

Uttar Pradesh News सख्त एक्शन से केडीए में अधिकारियों में मचा हड़कंप

रिपोर्टर कमलेश कुमार शुक्ला कानपुर उत्तर प्रदेश

कानपुर संबाद दाता जनपद कानपुर नगर जिला धिकारी विशाख जी पारदर्शिता और ईमानदारी की मिशाल बनें हुए हैयोगी सरकार में उन्हें जिला धिकारी पद के साथ साथ अतिरिक्त प्रभार केडीए उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दे रखी है केडीए के प्रवर्तन विभाग में वसूली की खबरें आने पर उन्होंने सख़्त संदेश देते हुए प्रवर्तन प्रभारियों के काम छीन कर मुक्त कर दिया बीतें दिनों समीक्षा में जिला धिकारी विशाख जी ने कहा था कि केडीए में बसूली माफिया गीरी किसी भी कीमत पर नहीं चलने देंगे आम जनमानस से सीधे जुड़े कानपुर विकास प्राधिकरण में बिना लेन देन के कोई काम नहीं होता है बसूली को लेकर बदनाम केडीए के मामले शासन तक पहुंचते हैं यही बजह है कि यहां पर तैनात कई अधिकारी एवं कर्मचारी जिला धिकारी की नजर में हैउन पर गोपनीय ढंग से नजर रखी जा रही है पीसीएस अधिकारी अजय कुमार की बीते कुछ माह पहले प्रवर्तन में तैनाती दी गई थी अबैध निर्माण के बदले बसूली कराने के तमाम मामले आने लगे इसकी भनक जिला धिकारी विशाख जी को लगी उन्होंने तत्काल छुट्टी कर दी अधिशाषी अभियंता धीरेंद्र बाजपेई को भेजा गया कर्मचारियों की शिकायते शासन तक पहुंचने लगी
कमलेश शुक्ला जिला संबाद दाता कानपुर नगर

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button