Uttar Pradesh News वाराणसी। प्रधानमंत्री की महात्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना से जन-जन को जोड़ने की पहल की जा रही है

रिपोर्टर विवेक सिन्हा वाराणसी उत्तर प्रदेश
ऐसे में अब उचित दर विक्रेताओं के यहां भी आयुष्मान कार्ड बनेगा। यह सुविधा 12 से 25 अक्टूबर तक खाद्यान्न वितरण के दौरान उपलब्ध रहेगी।
06 या 06 से अधिक यूनिट वाले पात्र गृहस्थी योजना के राशनकार्ड धारकों/यूनिटों, अन्त्योदय कार्डधारकों/यूनिटों एवं राशनकार्ड में सम्मिलित समस्त वरिष्ठ नागरिकों (आयु 60 वर्ष से अधिक) का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। सभी उचित दर विक्रेताओं द्वारा 12 से 25 अक्टूबर तक समस्त राशन कार्डधारकों के मध्य खाद्यान्न का वितरण किया जाना है और गरीब परिवारों को रुपये पांच लाख मात्र तक मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार की गाइड लाईन के अनुसार आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजनान्तर्गत जारी 06 या 06 से अधिक यूनिट वाले पात्र गृहस्थी योजना के राशनकार्ड धारकों/यूनिटों, अन्त्योदय कार्डधारकों/यूनिटों एवं राशनकार्ड में सम्मिलित समस्त वरिष्ठ नागरिकों (आयु 60 वर्ष से अधिक) का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि यह कार्य ग्राम पंचायत/नगरीय क्षेत्र में तैनात आगंनबाडी कार्यकर्ती, आशा कार्यकर्ती, पंचायत सहायक के साथ-साथ क्षेत्र में कार्यरत उचित दर विक्रेतागण द्वारा किया जाएगा। प्रत्येक वितरण दिवस में समस्त उचित दर दुकानों पर कैम्प आयोजित किया जाएगा
उन्होंने समस्त अन्त्योदय राशन कार्डधारकों/यूनिटों, 06 या 06 अधिक यूनिट वाले पात्र गृहस्थी योजना के राशनकार्ड धारकों व उनके सम्मिलित यूनिटों तथा राशनकार्ड में सम्मिलित वरिष्ठ नागरिकों को बताया है कि वे अपने आधारकार्ड में लिंक मोबाईल नम्बर के साथ अपने ग्राम पंचायत/नगरीय क्षेत्र/वार्ड में कार्यरत अपने उचित दर विक्रेताओं से सम्पर्क कर अपना आयुष्मान कार्ड बनवाये। उक्त स्थान पर आगंनबाडी कार्यकर्ती/आशा कार्यकर्ती/पंचायत सहायक द्वारा भी सहयोग प्रदान किया जायेगा। इसके साथ ही जिन राशनकार्ड धारकों के आधारकार्ड में पंजीकृत मोबाइल नम्बर उपलब्ध नही है, ऐसे कार्डधारक/सदस्य जहां पर मंत्रा डिवाइस उपलब्ध है, उन रोजगार सेवक/सी०एस०सी० संचालकों से सम्पर्क कर आयुष्मान कार्ड बनवा लें। उन्होंने यह भी बताया है कि आयुष्मान कार्ड राशन वितरण कार्यक्रम के दौरान कई दिनों तक बनाया जाना है, इसलिए बिना वजह उचित दर की दुकानों पर भीड़ न लगाएं। सहजता के साथ सुविधानुसार अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं।



Subscribe to my channel