Madhya Pradesh News ग्राम पंचायत धनककड़ी के उपसरपंच की जोरों से चल रही मनमानी

रिपोर्टर हीरालाल डेहरिया सिवनी मध्यप्रदेश
सिवनी:- सूत्रों से मिली जानकार ग्राम पंचायत धनककडी के नगर सेठ और निर्विरोध नियुक्त किए गए उपसरपंच ईश्वर राय पिता माधव राय जिनका ग्राम धनककडी की आबादी पर दो,दो मकान निर्मित है और उनके दोनो मकानों की कीमत लगभग दो करोड़ रुपए है ग्राम में ही इनकी स्वयं और परिवार के नाम पर 15 से 20 एकड़ निजी जमीन है ,नगर पंचायत लखनादौन में भी इनका स्वयं का दो मंजिल का मकान निर्मित है,ग्राम धनककड़ी के नगर सेठ एवम ग्राम में सबसे बड़े व्यापारी व गल्ला खरीदी और किराना का असीम भंडारण है ,ग्राम के उपसरपंच होने के बावजूद ग्राम पंचायत आबादी वाले क्षेत्र पर स्वयं के द्वारा अतिक्रमण किया जाना जबकि उस जगह पर शासकीय समिति भवन बनने का प्रस्ताव पारित हो चुका है और मकान निर्माण किया जाना अति निस्पंदनीय त्रुटि है ।नगर सेठ एवम ग्राम पंचायत उपसरपंच ईश्वर राय द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण पर रोक लगाया जाना चाहिए इनके द्वारा इस प्रकार की मनमानी पर रोक लगाया जाना चाहिए ।